कुछ-कुछ होता है....महिला ने बिना म्यूजिक के सुरीली आवाज में गा डाला जबरदस्त गाना, आवाज के कायल हुए लोग
म्यूजिक के साथ गाना गाते हुए आपके कई लोगों को देखा होगा. लेकिन, बिना म्यूजिक के इतनी सुरीली आवाज में 'कुछ-कुछ होता है' गाना गाने वाली ये महिला इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रही हैं. महिला की आवाज सुन आप भी कायल हो जाएंगे. वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दी. देखें वीडियो............................................