मेट्रो प्लेटफॉर्म को लड़की ने बनाया स्टेज, Karan Aujla के गाने `आए हाय` पर जबरदस्त डांस से इंटरनेट पर मचाया बवाल
सोशल मीडिया पर लड़की का एक गदर डांस वीडियो धर्राटे काट रहा है. लड़की ने मेट्रो प्लेटफॉर्म को स्टेज बनाकर करण ओझला के गाने 'आए हाय' पर ऐसा डांस कर दिखाया कि वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल काट दिया. लड़की के गजब के मूव्स देख आप भी झूम जाएंगे. देखें ये कमाल की डांस परफॉर्मेंस. देखें वीडियो.......................................................................