महिला ने हूबहू Aishwrya Rai Bachachan को किया कॉपी, `थोड़ा सा पगला थोड़ा सयाना...` गाने पर डांस से पब्लिक को झूमा दिया
Woman copied aishwarya rai bachchan dance: सोशल मीडिया पर एक महिला का डांस वीडियो तबाही मचा रहा है. वीडियो में महिला ने ऐश्वर्या राय बच्चन को हूबहू कॉपी किया है. महिला ने वैसे ही लहंगा और कजरा लगाकर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए की सोशल मीडिया पर हैरान रह गया. ये वीडियो अबतक मिलियन व्यूज पार कर चुका है. आप भी देखिए मजेदार डांस वीडियो.............................