नगाड़ा संग ढोल...पर महिला ने दीपिका पादुकोण के डांस की कर दी कॉपी, वीडियो देख लोग बोले-कौन है असली डांसर
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बेस्ट डांसर है. फिल्म राम लीला (Ram Lella) का नगाड़ा संग ढोल (Nagada Sang Dhol) गाना काफी फेमस है. आए दिन इस गाने पर कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता है. इस वीडियो में एक लड़की ने दीपिका पादुकोण को कॉपी करते नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर लोग बोले-कौन है असली डांसर...