Katrina Kaif के गाने `कमली-कमली` पर लड़की ने हूबहू कर डाला एक-एक स्टेप कॉपी, मूव्स देख सीटियां मारेंगे आप
woman copied katrina kaif dance kamli kamli: सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए गजब की मेहनत करते हैं. अब इस लड़की का ये वीडियो देख लीजिए. लड़की ने कैटरीना कैफ के गाने 'कमली-कमली' पर इतने लाजवाब स्टेप्स किए कि देख तारीफ करेंगे आप. लड़की ने हूबहू एक-एक स्टेप कॉपी कर दिया. वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. अबतक मिलियन व्यूज पार कर चुका है. देखें वीडियो.......................