कॉफी कलर की साड़ी पहन छत पर चढ़ लड़की ने किया `अम्बरसरिया` पर टेम्पटिंग डांस, अदाएं ऐसी कि हीरोइनें भी फेल
Woman dance on ambarsariya: आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई डांस रील बनाकर फेम बटोर रहा है. अब एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लोगों को अपना दीवाना बना दिया. लड़की ने कॉफी कलर की साड़ी पहन अम्बरसरिया गाने पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि हीरोइनें भी फेल हो गईं. देखें वीडियो...............................................