पीछे से जा रही थी ट्रेन और लड़की ने आगे खड़े होकर बना डाली हरियाणवी गाने पर रील, मिले लाखों व्यूज
Woman Dance Reel: सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते. हर जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं. इन दिनों लोगों में रेलवे प्लेटफॉर्म पर रील बनाने का खुमार छाया हुआ है. एक महिला ने दो चलती ट्रेनों के सामने खड़े होकर हरियाणवी गाने मटक के चालूंगी पर जबरदस्त डांस कर दिखाया. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई लोगों ने इसे जमकर शेयर किया. लेकिन प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाना काफी खतरनाक हो सकता है. आप भी रील बनाने के लिए जिंदगी को दांव पर न लगाए.