Video: रील बनाने के चक्कर में जिंदगी से खेल रही हैं महिलाएं, अब गहरे कुएं में उतार दी चारपाई फिर करने लगीं डांस...
Viral Video: रील बनाने के चक्कर में आजकल लोग हर हद पार कर जाते हैं. कोई रेलवे प्लेटफॉर्म पर तो कोई सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर नाचते हुए रील बनाता है. उन्हें इस बात तक का ध्यान नहीं रहता कि वो अपनी जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं. अब जरा ये वीडियो देखिए जिसमें रील बनाने के लिए ही इन महिलाओं ने अपनी जान जोखिम में डाल दी और चारपाई उठाकर कुएं के बीच लटका दी और उसपर डांस करने लगी फिर क्या हुआ देख दिमाग हिल जाएगा.