मार्केट में पटियाला सूट पहन `बलम मैं तो ऐसे नाचूंगी` पर लड़की ने किया धांसू डांस, काम छोड़ खड़े होकर देखने लगे दुकानदार
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का हरियाणवी डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की ने पटियाला सूट पहनकर मार्केट के बीचों बीच जबरदस्त डांस स्टेप्स कर दिए. लड़की ने उछल-उछलकर डांस किया तो सब दुकानदार काम छोड़कर घूरने लगे. सोशल मीडिया पर लड़की के डांस से ज्यादा पीछे वाले लोगों का रिएक्शन देख हर कोई हैरान रह गया. वैसे लड़की ने भी सपना से कम डांस नहीं किया. अब खुद ही देख लीजिए वीडियो.