लाल चटक सूट पहन लड़की ने सपना चौधरी को दिया तगड़ा कॉम्पिटिशन, `बहू काले की` पर किया जबरदस्त डांस
Woman Dance Video: हरियाणवी गानों का क्रेज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के सुपरहिट्स के बाद ट्रेंड करने लगा है. अब एक महिला ने सुपरहिट हरियाणवी गाने 'बहू काले की' पर ताबड़तोड़ डांस से पब्लिक का दिल जीत लिया. ये वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. अगर आप भी शादियों में डांस करने वाले हैं तो 2-4 स्टेप्स जरूर सीख लें.