लंदन की सड़कों पर गरबा खेलते दिखी लड़की, डांस देख दंग रह गए विदेशी; अबतक मिलियन व्यूज बटोर चुका है वीडियो
आकांक्षा Mon, 19 Aug 2024-9:00 am,
Woman did garba in london: सोशल मीडिया पर महिला ने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया की 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया. दरअसल, ये महिला लंदन की लड़कों पर गरबा प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रही है. महिला ने 'मंदा लिदा' गरबे वाले गाने पर इतने स्मूद से स्टेप्स किए कि गोरे विदेशी भी शॉक्ड हो गए और वीडियो बनाने लगे. जमकर वायरल हो रहा है ये डांस. आप भी देखिए वीडियो...............