Kareena Kapoor के गाने `जूबी-डूबी` पर महिला ने छोटी सी ड्रेस पहन किया जबरदस्त टेम्पटिंग डांस, फिगर देख फिसला यूजर्स का दिल
Woman Dance Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का इतना टेम्पटिंग डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स का दिल भी मचल गया. महिला ने छोटी सी ड्रेस पहन करीना कपूर के गाने 'जूबी-डूबी' पर इतने खूबसूरत से स्टेप्स किए कि देखने वाले बस देखते रह गए. वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. वीडियो पर अबतक मिलियन व्यूज आ चुके हैं. देखें वीडियो...............