लड़की ने `जरा-जरा टच मी टच मी..` पर किया जबरदस्त एनर्जेटिक डांस, मूव्स और एक्सप्रेशन देख फटी रह जाएंगी आंखें
Ladki Ka Dance Video: सोशल मीडिया पर लड़की के इस डांस वीडियो ने तबाही मचा दी है. बॉलीवुड सॉन्ग जरा-जरा टच मी टच मी..पर इतने कातिलाना मूव्स और एक्सप्रेशन से लोगों को पागल कर दिया. लड़की का इतना सिजलिंग डांस देख आपके पसीने भी छूट जाएंगे. वीडियो जमकर व्यूज बटौर रहा है. आप भी देखिए लड़की का ये एनर्जेटिक डांस.