Nora Fatehi के गाने `जालिम` पर जींस-टॉप पहनी लड़की ने किया गजब एनर्जेटिक डांस, स्वैग और एक्सप्रेशन देख बार-बार प्ले करेंगे वीडियो
Woman dance on Nora Fatehi song: नोरा फतेही के गाने जालिम पर एक लड़की ने कॉलेज के फेस्टिवल में इतना जबरदस्त डांस किया कि भीड़ की नजर उन्हीं पर टिकी रह गई. लड़की का स्वैग और एक्सप्रेशन देख आप भी बार-बार प्ले करेंगे वीडियो. लड़की के इतने सुपरहॉट मूव्स पर आप भी सीटियां मारेंगे. जमकर इंटरनेट पर हल्ला मचा रहा है वीडियो. देख लें ये भी वीडियो............................