अंधरे रात और हल्की बारिश...छत पर लड़की ने `ओ सजनी रे` गाने पर किया जबरदस्त डांस, मूव्स देख बस यहीं टिक जाएगी नजर
Woman Dance: ओ सजनी रे...ये गाना जितना मधुर है उससे भी खूबसूरत डांस वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में लड़की ने इस गाने पर इतना अच्छा डांस किया कि देखने वाले मदहोश हो गए. जी हां, @karinadandwani नाम के इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया ये वीडियो इतना जबरदस्त है कि देख आपकी नजरें भी एक ही जगह अटक जाएगी. लड़की ने रात के अंधेरे में हल्की बारिश में छत पर ये धांसू डांस किया है. देखें वीडियो...