`छम्मा-छम्मा बाजे रे मेरी..` ब्लैक साड़ी पहन कमर में पल्लू बांध लड़की ने डांस से काटा इंटरनेट पर बवाल, एक्सप्रेश देख दीवानी हुई पब्लिक
Woman Dance Reel: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक महिला का डांस वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि वीडियो देख आपके पसीने भी छूट जाएंगे. महिला ने ब्लैक साड़ी पहन 'छम्मा-छम्मा बाजे रे मेरी पैजलियां...' गाने पर इतना बवाल डांस किया कि इंटरनेट पर बवाल ही कट गया. महिला के किलर एक्सप्रेशन और मूव्स के आगे उर्मीला मांतोडकर भी फेल हो गईं. देखें ये वीडियो.............