Shah Rukh Khan और Kareena Kapoor के गाने `छम्मक छल्लो` पर धांसू स्टेप्स करते दिखी लड़की, मूव्स देख पिघल जाएगा दिल
Chammak Challo Dance Video: लाल रंग की साड़ी पहन एक लड़की ने शाहरुख खान और करीना कपूर के गाने 'छम्मक छल्लो' पर एक से एक डांस स्टेप्स किए कि वीडियो देख आप भी झूम जाएंगे. इतने स्टाइलिश लुक और एक्सप्रेशन पर तो पब्लिक फिदा हो गई. तुरंत देखिए ये वीडियो अबतक मिलियन व्यूज ले चुका है.