महिला ने बीच रोड़ पर `कयामत-कयामत..` गाने पर साड़ी पहन किया स्लो मोशन में डांस, स्टेप्स देख लोग बोले- ये सस्ती मोंजुलिका लग रही है
Woman dance reel: सोशल मीडिया पर एक महिला ने ऐसा वीडियो शेयर कर दिया जिसे देख लोगों की सांसें थम गई. दरअसल, महिला ने बीच रोड़ पर कयामत-कयामत गाने पर साड़ी पहन स्लो मोशन में ऐसे गजब के स्टेप्स किए कि पीछे खड़े लोग एक टक निहारते ही रह गए. वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट किया कि सस्ती मोंजुलिका लग रही है. आप भी देखें वीडियो.........................