ऐसे यूं ना देखो जानम...Tripti Dimri और Vicky Kaushal के गाने पर लड़की ने मूव्स से काटा बवाल, स्टेप्स देखते रह जाएंगे
Woman dance reel: सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने डांस वीडियो से ऐसा बवाल काट दिया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के गाने 'ऐसे यूं ना देखो जानम' पर ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि फैंस का दिल भी पिघल गया. वीडियो इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. आप भी देखिए........................