Sara Ali Khan के गाने `हाय चकाचक है तू` पर लाल साड़ी वाली लड़की ने काटा बवाल, मूव्स ने लूट लिए लाखों व्यूज; VIDEO
woman dance on sara ali khan song: इंस्टाग्राम पर महिला ने सारा अली खान के गाने 'हाय चकाचक चकाचक है तू' पर एक डांस वीडियो अपलोड किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद लोगों ने एक से एक कमेंट्स किए. वीडियो में लाल साड़ी वाली महिला ने ऐसा बवाल डांस किया कि नजरें हटाए नहीं हटा सकेंगे आप. देखिए वीडियो.......................