ऋतिक रोशन के हिट गाने `Senorita` पर लड़की ने किया डांस, हाई हील्स में स्टेप्स देख उड़े यूजर्स के होश
Woman Dance Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की ने हाई हील्स पहनकर 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के गाने 'Senorita' पर एक से एक किलर मूव्स किए हैं. लड़की ने ऋतिक रोशन को इस डांस से जबरदस्त टक्कर दे दी. हाई हील्स में जहां बैलेंस बनाना तक मुश्किल होता है वहां इस लड़की ने इतना खूबसूरत डांस किया तो देख यूजर्स के होश ही उड़ गए. ये वीडियो लाखों व्यूज अबतक बटौर चुका है.