आओ मिलन चौबारे में.....हरियाणवी गाने पर लड़की ने जबरदस्त डांस से तोड़े इंटरनेट के सारे रिकॉर्ड, एक्सप्रेशन देख पब्लिक तो फैन हो गई
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपने जबरदस्त डांस से लोगों का दिल जीत लिया. लड़की ने हरियाणवी गाने 'आओ मिलन चौबारे में' पर ऐसा क्यूट सा डांस कर दिया कि एक-एक ठुमके पर लोग फिदा हो गए. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर कई मिलियन लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए ये गजब के मूव्स. देखें वीडियो.......................................................................................