साड़ी पहन लड़की ने बॉलीवुड गाने `चिकनी कमर पे....` पर लगाए जमकर ठुमके, एनर्जेटिक डांस हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर एक लड़की का डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लड़की सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार के गाने 'चिकनी कमर पे तेरी' पर इतना धांसू डांस कर रही हैं कि एक्सप्रेशन देख लोगों का दिल फिसल गया. लड़की ने साड़ी पहन कैमरे पर जो नखरे दिखाए देख आप भी तारीफ करेंगे. देखिए वीडियो..................................................................