दुबई में कार के बोनट पर गोल्ड ज्वैलरी रख कर चली गई महिला, फिर जो हुआ देख हैरान रह जाएंगे....
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दुबई में एक ऐसा एक्सपेरिमेंट किया कि वीडियो देख आपका दिमाग भी सन्न रह जाएगा. महिला ने दुबई में बीएमडब्ल्यू के बोनट पर अपनी गोल्ड की ज्वैलरी छोड़ दी. जिसके बाद क्या हुआ वो खुद ही देख लीजिए. मिलियन लाइक ले चुका है वीडियो. देखिए लोग बिना नजर डाले उसके पास से निकल रहे हैं. किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा. वीडियो को @leylafshonkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो.................................................