चल प्यार करेगी...गाने पर लहंगा पहन घूम-घूमकर नाची लड़की, गजब के स्टेप्स पर पब्लिक ने बरसाया प्यार; VIDEO
Girl viral dance: सोशल मीडिया पर दिनभर में आप खूब रील्स स्क्रोल करते होंगे. अब देखिए चल प्यार करेगी पर खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस. वीडियो में महिला ने लहंगा पहनकर बेहद ही गजब के स्टेप्स कर दिल जीत लिया. वीडियो पर पब्लिक ने भी खूब प्यार बरसाया है. आप भी देखें वीडियो................................................................