हीरामंडी के गाने `तिलस्मी बाहें थामे...` पर महिला के बेली डांस को देख उड़ जाएंगे होश, एक से एक मूव्स के आगे Sonakshi Sinha भी फेल
Woman Belly Dance: सोशल मीडिया पर हीरामंडी के गानों का इस कदर क्रेज चला कि लोग गजगामनी वॉक से लेकर हर एक गाने पर जमकर रील बनाने लगे. अब एक महिला ने हीरामंडी के गाने 'तिलस्मी बाहें थामे' गाने पर इतना जबरदस्त बेली डांस किया है कि देखकर आपके पसीने भी छूट जाएंगे. महिला के ये एक से एक डांस मूव्स ने सोनाक्षी सिन्हा को भी फेल कर दिया. मिलियन व्यूज पार कर चुका है ये बेली डांस का वीडियो.............