`कहना ही क्या...`ए आर रहमान के गाने पर लड़की ने किया जोरदार बेली डांस, मूव्स और एक्सप्रेशन देख हटाए नहीं हटेगी नजर
Woman Belly Dance: ये डांस वीडियो देख आप भी चुम्बक की तरह खिचे चले आएंगे. चलिए, पहले तो वीडियो देख लीजिए. इस वीडियो में एक लड़की ने एआर रहमान के गाने 'कहना ही क्या' पर इतने जबरदस्त स्टेप्स किए कि वीडियो देख आप भी लड़की के मूव्स और एक्सप्रेशन के फैन हो जाएंगे. लड़की का ये डांस देख आप भी अपनी नजरें हटाए नहीं हटा पाएंगे. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.