एक लड़की ने मुंह से की बीट बॉक्सिंग तो दूसरी सहेली ने गाया `अप्सरा आली...`, मधुर आवाज की ऐसी जुगलबंदी दिल छू लेगी
Woman Sings Apsara Aali: सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अप्सरा आली गाया तो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. उसके साथ बैठी उसकी सहेली ने मुंह से उसी गाने पर बीट बॉक्सिंग की. ऐसी मधुर आवाज सुनकर आपका दिन भी बन जाएगा. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो. अबतक मिलियन व्यूज बटौर चुका है.