सुरीली आवाज में महिला ने गिटार की धुन पर गाया `जरा जरा महकता है`, दिल छू लेगी आवाज; देखें VIDEO
woman sings zara zara: सोशल मीडिया पर कोई फेमस होने के लिए रील्स डालता है तो कोई बस अपना टैलेंट दिखाने के लिए. अब एक लड़की ने गिटार की धुन पर 'जरा जरा महकता है' इतनी मधुर आवाज में गाया कि वीडियो आपका दिल जीत लेगा. वीडियो देख लोगों ने भी जमकर तारीफों के पुल बांधें. आप भी देखिए वीडियो...........................................................