क्या दिल ने कहा...गाने पर महिला के खूबसूरत स्टेप्स ने जीत लिया पब्लिक का दिल, देख लोग बोले- ओरिजनल से भी बेटर
woman dance video: इंस्टाग्राम पर डांस रील्स का ट्रेंड चल रहा है. अब एक महिला ने पुराने गाने 'क्या दिल ने कहा' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि पब्लिक का दिल ही जीत लिया. लड़की के इतने फ्लोलेस मूव्स देख एक यूजर ने लिखा- ओरिजनल से भी बेटर. आपकी क्या राय है इस खूबसूरत से डांस पर. देखिए वीडियो................................................