`मेरी मां ने टोया जमाई...` पर नीला सूट सलवार पहन छत पर चढ़ नाची छोरी, खूबसूरती और एक्सप्रेशन से सपना को दी टक्कर
Woman Haryanvi Dance: हरियाणवी गानों का क्रेज कुछ ऐसा है कि कहीं भी बजने लगे लोग जमकर डांस करते हैं. जी हां, अब इस वीडियो में देखिए लड़की ने छत पर नीला सूट व्हाइट सलवार पहन कर सपना चौधरी के गाने 'पानी छलके..' पर जबरदस्त डांस किया. लड़की की खूबसूरती और एक्सप्रेशन से लड़की ने सपना चौधरी को ही सीधी टक्कर दे दी. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.