हम तुमको निगाहों में.....गाने पर लड़की ने लहंगे में किया शानदार डांस, मूव्स ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा; VIDEO
Woman Dance reel: 'हम तुमको निगाहों में....'एक जमाने में ये गाना सुपरहिट था. अब कहीं चल जाए तो लोग लिरिक्स से लिरिक्स मैच कर जाते हैं. इस गाने पर महिला ने बेहद ही खूबसूरत डांस किया. महिला ने अपने गजब के मूव्स से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया. लड़की के ये डांस मूव्स देख आप भी बांधेंगे तारीफों के पुल. देखें वीडियो.....................................................