`राम चाहे लीला चाहे...` Priyanka Chopra के गाने पर लड़की ने किया कड़क डांस, देख असली मूव्स भूल बैठे लोग; बरसे मिलियन व्यूज
Woman Dance Reel: इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन लोगों ने इस महिला के डांस वीडियो को देखा. जिसे देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा भी हैरान रह जाएंगी. महिला ने राम चाहे लीला चाहे गाने पर इतने सिजलिंग मूव्स किए की कड़क डांस स्टेप्स देख फैंस असली डांस मूव्स भूल बैठे. महिला के एक-एक स्टेप्स पर पीछे बैठी लड़कियां तालियां बजाती और हूटिंग करते नजर आईं.