मां की साड़ी पहन महिला ने Shraddha Kapoor के गाने `काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं` पर किया गजब डांस, देख फैन हो जाएंगे आप
Woman dance in Mother saree: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक महिला ने डांस वीडियो बनाकर शेयर किया. वीडियो में महिला ने मां की साड़ी पहन श्रद्धा कपूर के गाने 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि अदाओं के लोग दीवाने हो गए. जमकर वायरल हो रहा है ये डांस, आप भी देखिए वीडियो............................................