डांस फ्लोर को घेर आंटी ने घूंघट ओढ़ किया हरियाणवी गाने पर घणा कसूता डांस, ऐसी एनर्जी पहली बार देखेंगे आप
साड़ी पहनी इस महिला के लिए दो शब्द बाद में कहना पहले जरा ये डांस वीडियो देख लो. सारा स्टेज घेर कर जो धमाकेदार अंदाज में फुल टू एनर्जी के साथ डांस प्रफॉर्मेंस दी है उसे देख आपके होश भी उड़ जाएंगे. शुकर है उनके आसपास कोई बच्चा नहीं खड़ा था.