हीरामंडी के फेमस गाने `सकल बन` पर महिलाओं ने किया क्लासिकल डांस, वीडियो से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप
नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बेव सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) के गाने खूब वायरल हो रहे हैं. लोग 'सकल बन' (Sakal Ban) पर जमकर रील्स बना रहे हैं. अब स्पेन की सड़कों पर 2 महिलाओं ने ओडिशी और भरतनाट्यम स्टाइल में डांस कर इंटरनेट की वाहवाही लूट ली. महिलाओं को इतनी खूबसूरती से डांस करते देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखिए वीडियो.