लड़कियों ने `रात का नशा` पर किया बवाल डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो; मिलियन पार हुए व्यूज
Viral Video: लड़कियों ने करीना कपूर के गाने रात का नशा अभी..पर इतना जबरदस्त डांस किया है कि सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. गर्ल्स का ये डांस इंटरनेट पर मिलियन व्यूज पार कर चुका है. मूव्स से लेकर लाजवाब अंदाज देख लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए. देखिए वीडियो.