30 घड़ी पर टेप चिपकाकर उर्फी जावेद ने बनाई स्कर्ट, लोगों ने बोला-कौन-कौन से कंपनी का वाच यूज किया है
उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. जो आए दिन अपने वीडियो से लोगों को इंप्रेस करती है. इन वीडियोस फैशन पर बेस्ड होती है. आए दिन ये मीडिया में अपने अजीबों गरीब कपड़े के लिए फेमस हैं. अपने आइडियाज से लोगों को शॉक कर देती है. इस वीडियो में उर्फी 30 घड़ी पर टेप चिपकाकर स्कर्ट (Urfi Javed Watch Skirt) बनाई है. जिसको देखकर लोगों ने पूछा-कौन-कौन से कंपनी का वाच यूज किया है..