कभी ऑटो राइड तो कभी खिंचवाई सेल्फी....दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर Mr Beast ने जीता पब्लिक का दिल; VIDEO
दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट भारत में अपने चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल को लॉन्च करने आए हैं. लॉन्चिंग के दौरान वो बॉलीवुड सेलेब्स से भी मिले. शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर, राज कुंद्रा, मलाइका अरोड़ा ने भी मिस्टर बीस्ट संग तस्वीरें खिंचवाई. इस यूट्यूबर ने अपने जैंटलमैन बिहेवियर से पब्लिक का दिल जीत लिया. मिस्टर बीस्ट ने पैपराजी से लेकर एयरोपोर्ट पर फैंस संग सेल्फी लेने तक सबका दिल जीत लिया. बीस्ट ने मुंबई की ऑटो राइड का मजा भी लिया. देखें वीडियो............................................................