`वाह क्या स्ट्रेंथ है` ! Disha Patani ने अपनी फिटनेस का वीडियो किया शेयर, उनकी ये पॉवर देख फैंस की `आंखें रह गईं खुली की खुली`
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक दिशा पाटनी हमेशा से ही अपनी स्ट्रेंथ और टॉनड बॉडी के मिए फेमस रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ एक्शन स्टंट करती हुईं नजर आ रही हैं. जैसे ही फैंस ने ये वीडियो देखा, तो वो हक्का-बक्का रह गए कहा इतनी स्ट्रेंथ और एक्टिव हैं दिशा. आप भी देखें ये वीडियो..