138 साल पुरानी दुकान में क्या करने पहुंचीं `यारियां 2` की एक्ट्रेस? ट्रडिशनल लुक ने फैंस को किया इम्प्रेस
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर और गाने दोनों ही दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म की टीम यारियां 2 के प्रमोशन में जुटी हुई है. हाल ही में दिव्या कोलकाता की 138 साल पुरानी मिठाई की दुकान पर स्वीट्स का मजा लेती नजर आईं. उनका ट्रडिशनल लुक हर किसी को दीवाना बना रहा है.