पीली साड़ी वाली इस लड़की ने Aishwarya Rai के गाने `कहीं आग लगे लग जाए..` पर किए खूबसूरत मूव्स, वीडियो ने इंटरनेट पर काटा बवाल
Woman Dance Reel: सोशल मीडिया पर एक महिला ने पीली साड़ी पहन एश्वर्या राय के गाने 'कहीं आग लगे लग जाए..' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि वीडियो देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. महिला इतनी खूबसूरत और ऊपर से स्टेप्स से वीडियो में चार चांद लगा दिए. इतने जबरदस्त स्टेप्स देख आप पब्लिक बोली- लाजवाब. देखें वीडियो.............................