पूरा इंटरनेट Yimmy गर्ल Jacqueline का हुआ दीवाना, स्टाइलिश अंदाज में हुईं स्पॉट
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में जैकलीन फर्नांडिज का नाम शुमार है. हसीना अपनी एक्टिंग के लिए कम और कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका गाना Yimmy-Yimmy इंटरनेट पर छाया हुआ है. हर कोई इस गाने पर डांस करते दिखाई दे रहा है. हाल ही में यम्मी गर्ल जैकी मुंबई में स्पॉट हुई. व्हाइट कलर की आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दी. देखें वीडियो...