योगा एक्सपर्ट बना बंदर! मलाइका अरोड़ा से भी बढ़िया करता है आसन, स्पेशल मुद्रा में बैठा तो धड़ल्ले से वीडियो हुआ वायरल
बंदर बना योग का एक्सपर्ट. सोशल मीडिया पर आसन करने वाला वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने बोला ये तो मलाइका से भी बेस्ट है. आग की तरह फैला तो लोगों ने लगाई तारीफों की झड़ी. आप भी देखिए और कुछ सीखिए. क्योंकि काम के प्रेशर में हम खुदको भूल जाते हैं.