लग्जरी गाड़ी में बैठ मम्मी Kareena Kapoor को पिक करने पहुंचे छोटे बेटे Jeh, फिर जो हुआ दिल जीत लेगा वीडियो
Jeh picked mom kareena kapoor: करीना कपूर खान 43 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस के 2 बच्चे हैं...ऐसे में करीना कपूर इतनी फिट और बोल्ड एक्ट्रेस हैं कि उनके फैंस उनकी एक झलक को तरसते हैं. लोग करीना की लाइफ में काफी इंटरेस्ट रखते हैं. अब करीना कपूर का छोटा बेटा जेह उनके पिक करने लग्जरी गाड़ी से पहुंचा तो एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल हो गया. गाड़ी का दरवाजा खोलते ही जेह जोर से चिलाया मम्मा...वीडियो में देखिए क्यूटनेस............................................