अलर्ट! ब्लैक लेदर स्कर्ट और जेबरा प्रिंटेड टॉप में Zareen Khan का अट्रैक्टिव लुक, स्टाइल पर टिकी रह गईं फैंस की नजरें
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जरीन खान को हाल ही में ब्लैक लेदर साइड कट स्कर्ट और जेबरा प्रिंटेड टॉप में देखा गया. वो पैप्स को पोज देती हुई भी नजर आईं. एक्ट्रेस के इस अट्रैक्टिव लुक पर फैंस को नजरें हटाना मुश्किल हो गया. उन्होंने कहा जरीन के ड्रेसिंग एकदम लाजवाब है. ये वीडियो देखें..