Zee5 ने रिलीज किया Fireflies - Parth aur Jugnu का टीज़र
Apr 21, 2023, 13:05 PM IST
ZEE5 ने Fireflies - Parth aur Jugnu का टीज़र रिलीज़ कर दिया है. 5 मई को Zee5 पर ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह कहानी बेहद रोमांचक और मजेदार हैं. इसमें पार्थ को जुगनू की दुनिया के बारे में जानने का मौका मिलता है. इसी बीच इसमें बुक के माध्यम से वनराक्षस की कहानी के बारे में भी पता चलता है. इसके बाद पार्थ और उसका दोस्त वनराक्षस की खोज में निकल जाते हैं.