ना म्यूजिक ना ऑटो ट्यून..लड़की ने गिटार की धुन पर गाया आशा भोसले का गाना `अभी न जाओ छोड़ कर`, सुन कानों में घुल जाएगी मिश्री
Woman sings abhi na jao chhod kar: रफी साहब और आशा भोसले का गाना 'अभी न जाओ छोड़कर' तो आपने सुना ही होगा. इतनी मधुर आवाज को भला कौन ही भूल सकता है. अब एक लड़की ने रात के अंधेरे में बैठकर बिना किसी फैंसी म्यूजिक और ऑटो ट्यून के बस गिटार की धुन पर ये इतना मधुर गाना गा दिया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिला का ये मधुर गीत जमकर वायरल हो रहा है. सुनकर आपके कानों में भी मिश्री घुल जाएगी.