Shah Rukh Khan के बेटे Aaryan khan का डुप्लीकेट निकला जोमैटो बॉय, डांस से जीता पब्लिक का दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक जोमैटो डिलीवरी बॉय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये डिलीवरी बॉय हुबहू शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की तरह दिखता है. लड़के का इतना गजब का डांस देख लोग तो फूले ही नहीं समा रहे. एक से बढ़कर एक तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने लिखा कि सब सपने पूरे होंगे भाई. एक ने लिखा ये तो शाहरुख का बेटा आर्यन खान लग रहा है.