CM Yogi on Ram ancestry: अपने कठोर प्रशासनिक निर्णयों के चलते चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के मुसलमानों को मैसेज देने का कोई मौका नहीं चूकते हैं. अब ताजा मामला देख लीजिए.. उन्होंने देश के अल्पसंख्यकों को अपने पूर्वजों की पहचान पर गर्व करने की सलाह दी है. इस बार उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के हालिया बयान का हवाला दिया है. योगी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश में भी भगवान राम को पूर्वज माना जाता है. योगी ने इस बयान पर नया विमर्श खड़ा करते हुए सवाल उठाया कि क्या देश के मुसलमान इस सच्चाई को स्वीकार करेंगे? 


... जो केवल वोट बैंक बनकर रह गए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. वहां के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो खुले तौर पर कहते हैं कि उनका डीएनए भारतीय है और वे भगवान राम को अपना पूर्वज मानते हैं. उनकी राष्ट्रीय एयरलाइन गरुड़ पर आधारित है, उनकी मुद्रा पर गणपति का चित्र अंकित है और रामलीला वहां का राष्ट्रीय त्योहार है. क्या भारत में रहने वाले कुछ लोग जो केवल वोट बैंक बनकर रह गए हैं, यह स्वीकार करेंगे कि उनके पूर्वज भी राम थे? योगी के यह बयान भारत के अल्पसंख्यकों को एक स्पष्ट संदेश है.


वे राम को अपना पूर्वज मानते


इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने अपने तर्क को मजबूत करने के लिए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के बयान को आधार बनाया. उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया जहां हिंदू आबादी का प्रतिशत काफी कम है वहां भी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सम्मान दिया जाता है. योगी आदित्यनाथ ने तुष्टिकरण की राजनीति पर भी प्रहार करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में लगे रहते हैं जबकि सच को स्वीकार करने से बचते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी नागरिकों को अपने वास्तविक इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को स्वीकार करना चाहिए.


क्या बोले थे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति 


यह सब तब हुआ जब हाल में भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो बतौर मुख्य अतिथि भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट करवाया और उसमें यह साबित हुआ कि मेरा डीएनए भारतीय है. जब भी मैं भारतीय संगीत सुनता हूं तो नाचने लगता हूं. हमारी भाषा, संस्कृति और इतिहास की जड़ें भारतीय सभ्यता से जुड़ी हुई हैं. उनके इस बयान को भारत और इंडोनेशिया के गहरे ऐतिहासिक संबंधों का प्रमाण भी माना जा रहा है.


योगी का तुष्टिकरण की राजनीति पर तीखा हमला


इसी को लेकर सीएम योगी ने भारत में तुष्टिकरण की राजनीति पर तीखा हमला बोला और कहा कि जो लोग कभी भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करते थे, वे अब संगम में डुबकी लगाने लगे हैं. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि जो लोग तुष्टिकरण की नीति के लिए जाने जाते थे वे भी अब सनातन धर्म में आस्था प्रकट कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि वे भी देर-सवेर संगम स्नान के लिए जरूर आएंगे.